केन्द्रीय विद्यालय जारी की कक्षा 1 की पहली मेरिट लिस्ट, दूसरी लिस्ट 9 अप्रैल को

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा पहली में एडमिशन के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। KVS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर कक्षा 1 की मेरिट सूची जारी की। केंद्रीय विद्यालय संगठन 9 अप्रैल और 23 अप्रैल, 2019 को क्रमश: दूसरी और तीसरी सूची की घोषणा करेगा। KVS सीटों की उपलब्धता के आधार पर सूचियों की घोषणा करेगा।

KVS ने 19 मार्च से 2019-20 सैशन के लिए केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी थी। हालांकि कक्षा 2 और उससे ऊपर (कक्षा 11वीं को छोड़कर) की कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अप्रैल से सुबह 8 बजे शुरू होगा और 9 अप्रैल को शाम 4 बजे समाप्त होगा।

सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद कक्षा 11वीं के लिए, KVS ऑफलाइन मोड में आवेदन पत्र जारी करेगा। इस बार सीबीएसई 10वीं कक्षा के नतीजे समय से पहले जारी करेगा। रिजल्ट 10 मई तक जारी होने की उम्मीद है।

बता दें कि देश भर में कुल 1,137 केन्द्रीय विद्यालय हैं। छात्रों को प्राथमिकता श्रेणी के अनुसार चुना जाएगा। कुल मिलाकर, 1 लाख सीटों के लिए 6,48,941 उम्मीदवारों ने आवेदन किया।

Back to top button