केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा- बेरोजगारी पर एनएसएसओ की रिपोर्ट है गलत

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि वह रिपोर्ट (बेरोजगारी पर एनएसएसओ की रिपोर्ट) गलत है। मैं आपको 10 प्रासंगिक डेटा दे सकता हूं जो रिपोर्ट में मौजूद नहीं है। हमने कभी नहीं कहा कि हम सभी को सरकारी नौकरी देंगे। कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से मिसलीड करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि दो 2 अक्टूबर को 3 फिल्में रिलीज हुईं। फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नाहटा ने बताया कि इस दिन 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई जो कि 3 फिल्मों का रेकॉर्ड है। देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपया रिटर्न आता है।

एनएसएसओ की रिपोर्ट में कहा गया था कि देश में बेरोजगारी दर 2017-18 में 45 साल के उच्च स्तर यानी 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गई। चुनावों के दौरान इसको लेकर विवाद छिड़ गया  और विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। इस बारे में केंद्र सरकार ने कहा था कि बेरोजगारी की दर को दर्शाने वाली एनएसएसओ की यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है। यह सर्वे अभी पूरा नहीं हुआ है।

Back to top button