कमरे में घुसा किंग कोबरा, बिस्तर से हिला तक नहीं लड़का, लेने लगा सेल्फी, सांप ने फन फैलाकर दिया पोज!

सांप ऐसा जीव है कि अगर आप उसे किसी जू के बंद पिंजड़े में देख लें या फिर टीवी पर, आपको डर लगने लगेगा. सोचिए वही सांप अगर आपके कमरे के अंदर घुस जाए तो क्या होगा? ऊपर से अगर सांप, किंग कोबरा हो तब तो फिर मौत पक्की है. हाल ही में एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कमरे में एक किंग कोबरा सांप घुस जाता है. लड़का अपने बिस्तर पर लेटा है, पर वो डर से हिलता भी नहीं. बल्कि उसी वीडियो के दूसरे भाग में वो किंग कोबरा के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है. सांप ने अपने फन फैलाए हैं और शख्स की ओर देख रहा है. आपको ऐसा लगेगा जैसे सांप भी कैमरे के सामने पोज दे रहा है.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक किंग कोबरा सांप, जो 10 फीट से भी ज्यादा लंबा लग रहा है, एक लड़के के कमरे में घुस जाता है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि लड़का बिस्तर पर लेटा है, और वो किंग कोबरा उसके ऊपर से रेंगते हुए निकल जाता है. फिर कमरे में रखे कंबल, चादरों के ऊपर चढ़कर शख्स को घूरने लगता है. ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh के माध्यम से वीडियो ऐंबेड नहीं हो पा रहा है, इस वजह से हमने एक रेडिट पेज के माध्यम से उसी वीडियो को नीचे जोड़ा है, जिसमें आप खतरनाक सांप को देख सकते हैं.

कमरे में घुस गया कोबरा
इसी वीडियो के दूसरे भाग को भी अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जिसमें कोबरा अपने फन फैलाए कमरे के एक कोने में बैठा है और शख्स सेल्फी लेते हुए वीडियो भी बना रहा है. वो कहता है कि थोड़ी देर पहले कोबरा उसके पैरों के पास था. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये उत्तराखंड का है, हालांकि, जगह की पुष्टि नहीं की जा सकी है और ये भी नहीं पता है कि वो सांप आखिर शख्स के कमरे में आया कैसे.

Back to top button