ऑल इण्डिया मैथ्स-साइंस टैलेन्ट परीक्षा में सीएमएस छात्र को गोल्ड मैडल

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (तृतीय कैम्पस) के कक्षा-3 के मेधावी छात्र योग्य छाबड़ा ने ऑल इण्डिया मैथ्स-साइंस टैलेन्ट परीक्षा में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता ‘सेन्टर फॉर एक्सीलेन्स (सी.ई.ई.)’,  नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. के इस नन्हें मेधावी छात्र ने गणित एवं विज्ञान जैसे कठिन समझे जाने वाले विषयों में अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का संकेत दिया है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने योग्य छाबड़ा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए गोल्ड मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

Back to top button