ऑफिस में काम करने में नहीं लगता मन, वास्तुदोष हो सकता है बड़ा कारण

ऑफिस में यदि आपका भी काम करने का मन नहीं करता या फिर आप खुद को थका- थका महसूस करते है तो आप इसमें खुद को दोषी मत मानिए, क्योंकि वास्तुदोष के कारण भी ऐसा हो सकता है। मतलब आपके आस पास अगर वास्तुदोष है तो आपके अंदर निराशा की भावना आ जाती है और इससे आपका काम भी प्रभावित होता है। आप यहां बताए जा रहे उपाय को अपनाकर ऑफिस में अपने आस आप के माहौल को सकारात्मक बना सकते हैं।

-अगर आपको ऑफिस ने जाते ही नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो आप नमक से 27 दिन तक लगातार पोंछा लगवाएं। ऐसा करने से ऑफिस के बाद आप खुद को थका हुआ महसूस नहीं करेंगे।

-जब भी आप किसी से व्यवसाय में बढ़ोतरी के संबंध में बात करना चाहते है  तो फिर पूर्व में बैठकर ही करें।

– अगर आपकी जन्मतिथि में जल तत्व कमजोर है तो ‌ऑफिस में सेलिंग चिप या डॉलफिन की तस्वीर लगाएं।

– ट्रेडिंग बिजनेस में स्टॉक का अहमियत रखता है। सफलता के लिए अपने स्टॉक को दक्षिण व पश्चिम दिशा में रखें। 

– कंपनी के मालिक को भी शुभ दिशा में ही बैठना चाहिए।  इससे काम नई ऊंचाइयों का छूता है।

– व्यवसाय में सफलता के लिए आपको उत्तर व उत्तर पश्चिम दिशा को सक्रिय रखना चाहिए।

– भगवान कुबेर क‌ो धन एवं समृद्धि के देवता माना जाता है और इनका निवास स्‍थान उत्तर दिशा मानते हैं। इसीलिए उत्तर व उत्तर पूर्व को संतुलित रखने की कोशिश करें। संतुलित करने के लिए आप इस दिशा में कुबेर भगवान की मूर्ति को भी लगा सकते हैं।

– कोई भी नया काम शुरू करते समय को‌शिश करें कि वास्तुदोष ना हों। इसके लिए दुकान या ऑफिस उद्घाटन स्थिन लग्न, चंद्र व नक्षत्र की सही दशा में ही करवाएं

Back to top button