जानें यहाँ क्यों ऑनलाइन बिक रही है इंसानों की खोपड़ियां, वो भी बिल्कुल असली…

पूरी दुनिया में ऑनलाइन खरीदारी काफी तेजी के साथ बढ़ रही है. बता दे कि आपने कई बार यह सुना होगा कि ऑनलाइन पर अजीब सी चीजें बेची जा रही हैं और इसके बारे में सुनकर लोग लोटपोट हो ही जाते होंगे. हालांकि इंस्टाग्राम पर जो चीज बेची जा रही है और उसके बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं. बता दें ब्रिटेन में इंस्टाग्राम पर इंसान की खोपड़ी बेची जा रही है. द सन की माने तो ज्यादातर हड्डियों व खोपड़ियों की खरीदारी शोध और मेडिकल साइंस के लिए ही की जाती है और खास बात यह है कि लोग इन चीजों की खरीदारी भी कर रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में इंसान की हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर किसी तरह की कोई भी रोक नहीं है और इस कारण खोपड़ी व हड्डी आसानी से उपलब्ध भी हो जाती हैं.

तो इसलिए तिब्बत के ऊपर से नहीं गुजरता कोई हवाई जहाज, जानें इसके पीछे का यह बड़ा रहस्य…

जानकारी के मुताबिक़, सामान्य तौर पर इन चीजों को खरीदने वाला विक्रेता को निजी मैसेज करता है और फिर दोनों के बीच डील हो जाती है. स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की साल 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट की माने तो यूके में यह बिजनेस 46 हजार पाउंड का है और इसका करीब 40 लाख रुपये का कारोबार है, जो काफी तेजी के साथ से बढ़ भी रहा है. 

Back to top button