अगर आप ऑनलाइन कर रही हैं डेट, तो इन बातो का जरुर रक्खे इन बातो का ध्यान

भारत में ऑनलाइन डेट सर्च करने वाले लोगों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये नतीजे गूगल सर्च ने जारी किए हैं.

गूगल की रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन डेट सर्च में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. लेकिन अक्सर उत्साह में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है.

अगर आप ऑनलाइन कर रही हैं डेट, तो इन बातो का जरुर रक्खे इन बातो का ध्यान

शादी के बाद सेक्स की ये 10 सच्चाईयां, जानकर रह जायेंगे दंग !

अगर आप भी ऑनलाइन डेटिंग साइट का इस्तेमाल करती हैं तो इन 5 बातों का ध्यान जरूर रखें. ताकि आगे चलकर सुरक्षा की दृष्ट‍ि से कोई परेशानी न हो.

1. बाथरूम सेल्फी सेंड करने से बचें, जिसमें आपका पूरा शरीर दिख रहा हो. इससे ये जाहिर होता है कि आप बहुत ही डेस्पेरेट हैं.

2. जब भी ऑनलाइन डेटिंग साइट के लिए बायो बनाएं, उसमें अपने जूतों के नंबर, कद और कॉन्टैक्ट लेंस के बारे में न बताएं. क्योंकि इससे ये पता चलता है कि आप खूबसूरत होने के बावजूद कितनी बोरिंग हैं. 

3. ऐसी साइट्स पर अक्सर लड़कियां ग्रुप फोटो सेंड कर ये सोचती हैं कि ग्रुप में उन्हें पहचानना मुश्क‍िल होगा. लेकिन देखने वाले ये समझते हैं कि आप कम आकर्षक होने के कारण ग्रुप फोटो सेंड कर रही हैं.

4. हर बात के जवाब में इमोजी ना भेजें. इसके बदले आप शब्दों का प्रयोग करें. प्यार जताने या बताने के लिए इमोजी नहीं शब्द ही काम आते हैं.

5. अपने डीपी में कुत्ते की फोटो ना लगाएं. आपको इसके लिए गाली भी सुननी पड़ सकती है.

Back to top button