ऑटो कंपनियों को खुश कर गया 2020 का आखिरी महीना, हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड

साल 2020 का आखिरी महीना ऑटो कंपनियों के लिए बिक्री के लिहाज से शानदार रहा. देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की दिसंबर में बिक्री 20.2 फीसदी बढ़ी है. मारुति ने दिसंबर में कुल 1,60,226 गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल दिसंबर में कंपनी 1,33,296 गाड़ियां बेची थीं.

घरेलू बाजार में भी बिक्री बढ़ी
अगर घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री को देखें तो इसमें करीब 19.5 फीसदी का उछाल है. दिसंबर- 2019 में 1,25,735 यूनिट्स गाड़ियां बिकी थीं. जबकि दिसंबर-2020 में बढ़कर 1,50,288 यूनिट्स रही. कंपनी ने बताया कि मिनी कारों की बिक्री, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, उनकी बिक्री पिछले साल इसी महीने में 23,883 की तुलना में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 24,927 इकाई हो गई है.

इसी तरह कॉम्पैक्ट स्विफ्ट वाहनों की बिक्री, जिनमें मॉडल स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं, उनकी बिक्री पिछले साल दिसंबर में 65,673 कारों की तुलना में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई.

हुंडई ने तोड़ा दिसंबर में बिक्री का रिकॉर्ड
Hyundai मोटर इंडिया के लिए दिसंबर का महीना बेहद शानदार रहा. हुंडई ने दिसंबर 2020 में भारत में 47,400 कारें बेचीं, जो कि दिसंबर महीने में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. हालांकि कंपनी ने नवंबर 2020 में 48,800 कारें बेची थीं, जिसके मुताबिक हुंडई को मंथली ग्रोथ के मामले में 2.87 पर्सेंट का नुकसान हुआ है. वहीं हुंडई का मार्केट शेयर 17.04 फीसदी है.

टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स की अल्ट्रॉज की बिक्री शानदार रही है. जिसके बदौलत टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में 53,430 वाहनों की बिक्री की. जो कि दिसंबर 2019 में 44,254 वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है

एमजी मोटर की बिक्री
एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में 33 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है. दिसंबर 2020 में एमजी मोटर ने कुल 4,010 कारें बेची हैं. जबकि एक साल पहले समान अवधि में 3,021 यूनिट्स थी. कंपनी ने पिछले महीने 3,430 हेक्टर, 458 ग्लोस्टर और 122 जेडएस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री की है.

वहीं Renault ने दिसंबर 2020 में 9800 कारें बेचीं. Honda ने 8,638 कारें बेचीं. Toyota ने 7,487 कारें बेचीं. Volkswagen ने दिसंबर में 2,401 कारें बेचीं, जो कि मंथली ग्रोथ के मामले में 70 फीसदी ज्यादा है. बाद बाकी फोर्ड, निसान, जीप और स्कोडा जैसी कंपनियों ने भी अपनी कारें बेचीं

Back to top button