ऐसे करे गणेश पूजन दूर होगी बाधा, मिलेगा वरदान और पूरी होगी मनचाही मुराद

जीवन की सभी विघ्न-बाधाओं को दूर करने वाली गणपति की विशेष पूजा

 

  • गणेश पूजन से सभी कार्यों में सिद्धि और सफलता प्राप्त होती है। कार्यों में आ रही सभी बाधाएं और कष्ट दूर होते हैं। 
  • श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना से करियर व व्यव्साय में सफलता प्राप्त होती है और सुख—समृद्धि में विस्तार होता है। 
  •  गणपति के अशीर्वाद से दाम्पत्य जीवन सुखी और पारिवारिक तालमेल बना रहता है। 

 

  • गणपति की विशेष पूजा:

    भगवान् गणेश विघ्नहर्ता हैं। गणपति अपने भक्तों के जीवन से जुड़े सभी कष्ट दूर कर देते हैं। किसी भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। सभी देवी-देवताओं से पहले भगवान गणेश की पूजा का विधान है। करियर एवं व्यवसाय में सफलता पाने से लेकर परिवार में सभी के कल्याण की कामना को लेकर देवाधिदेव गणेश जी की पूजा की जाती है।

    गणेश पूजा के समापन पर भेजा जाएगा यह प्रसाद:

    • पंचमेवा 
    • गणेश यंत्र — जिसे आप अपने घर अथवा ऑफिस के पूजन स्थल पर रख सकते हैं। 
    • दीया के साथ शुद्ध घी, जिसे जला कर आप अपनी दिन की शुभ शुरुआत कर सकते हैं।  
Back to top button