एेसे करें कालसर्प दोष का निवारण, घर में लगातार होगी खुशियों की बारिश

हिन्दू धर्म के अनुसार सभी लोग ज्योतिषशास्त्र पर अधिक विश्वास करते हैं। ज्योतिष के अनुसार हमारी कुंडली में बन रहे लाभ-दोषों के बारें में पता चलता है। आपने काल सर्प दोष के बारे में कई बार सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते यह दोष कब होता है। आईए जानते हैं इसके बारे में-

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में 9 में से 7 ग्रह राहु-केतु के बीच में आ जाते हैं तो कालसर्प दोष बनता है और ऐसा माना जाता है कि कालसर्प दोष के व्यक्ति को जीवन में सफलता नहीं मिल पाती है। परेशानियां बनी रहती हैं और पारिवारिक सुख भी नहीं मिल पाता है। अगर आप पर भी काल सर्प का दोष है तो इन आसान तरीकों से इससे छुटकारा पाया जा सकता है। 

कालसर्प दोष के लक्षण-

-कालसर्प योग से प्रभावित व्यक्ति को बुरे सपने आने लगते हैं।

200 साल बाद इन 6 राशि वाले लोगों के लिए बन रहा है यह दिव्य महासंयोग, जो बना देगा करोड़पति…

-बेवजह ही मन में डर बना रहता है। 

-रात में डर के कारण बार-बार नींद खुल जाती है।

-सपने में बार-बार सांप दिखाई देता है।

कालसर्प दोष निवारण-

-कालसर्प दोष होने पर शिवजी की पूजा नियमित रूप से करनी चाहिए।

-किसी पवित्र नदी में चांदी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करें।

-हर शनिवार पीपल को जल चढ़ाएं और पीपल की सात परिक्रमा करें।

-समय-समय पर गरीबों को काले कंबल का दान करें।

Back to top button