उत्तराखंड की तीन विभूतियों को राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार किया सम्मानित

उत्तराखंड की तीन हस्तियों समेत देश की 54 विभूतियों को शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार प्रदान किए। उत्तराखंड की प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल को पद्मभूषण और जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण व प्रतिष्ठित फोटोग्राफर अनूप शाह को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।उत्तराखंड की तीन विभूतियों को राष्ट्रपति ने पद्म पुरस्कार किया सम्मानित

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, डॉ. हर्षवर्धन, राज्यवर्धन सिंह राठौर, विजय गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई अन्य हस्तियों की मौजूदगी में पुरस्कार प्रदान किए गए।

माउंट एवरेस्ट समेत कई चोटियों को फतह कर चुकीं बछेंद्री पाल मूलत: उत्तरकाशी जिले की निवासी हैं। वहीं, पारंपरिक जागरों को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण मूलत: रायपुर के पास सिल्ला गांव के रहने वाले हैं। नैनीताल निवासी प्रख्यात छायाकार अनूप शाह ने अपनी फोटो के जरिये वन्य जीवन की खूबसूूरती को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया है।

Back to top button