इस लड़की को रोबोट से हुआ प्यार, कर ली सगाई, शादी का है इंतजार

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। इस बात का प्रमाण है फ्रांस में रहने वाली महिला लिली। जी हां, लिली को अपने साथ रहने वाले रोबोट से प्यार हो गया। ये दोनों अभी रिलेशनशिप में हैं। लिली को 3डी प्रिंटेड रोबोट से इस कदर प्यार हो गया है कि वो अब उससे शादी करना चाहती हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने रोबोट के साथ सगाई भी कर ली है। लिली के साथ रहने वाले रोबोट का नाम इनमूवेटर है, जिसे 3डी प्रिटिंग टेक्नोलॉजी से बनाया गया है।
रोबोट से प्यार कर रही लिली-
लिली इस समय रोबोटिसिस्ट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ उनका प्यार और भी मजबूत हो जाएगा। लिली के मुताबिक, वो रोबोसेक्शुअल हैं और उन्हें इस बात पर गर्व महसूस होता है। लिली अपने रोबोट के साथ पिछले एक साल से रह रही हैं।