इस काम को करवाने के लिए मुझे दिन भर जेल पीटा जाता था: साध्वी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज देश की 95 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान से अलग आज देश में चुनावी प्रचार और नेताओं का नामांकन जारी रहेगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ से अपना पर्चा दाखिल किया. शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने लखनऊ से अपना पर्चा दाखिल किया.

साध्वी ने कहा- पीटकर मुझसे जबरन झूठ बुलवाया जाता था

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘मेरे खिलाफ साजिश रची गई थी. मुझे जेल में बहुत प्रताड़ित किया गया. पीटने वाले मुझसे जबरन झूठ बुलवाया जाता था. कुछ लोग चाहते हैं कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. लेकिन एनआईए ने कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. मुझे राजनीति का अनुभव है, मैं कभी विवादों में नहीं रही.’

मोदी के काफिले की IAS ने ली तलाशी, लिखा था कुछ ऐसा जिसे देख…

 साध्वी ने कहा- ‘मुझे दिनभर पीटा जाता था’
जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए साध्वी प्रज्ञा रो पड़ीं, उन्होंने कहा कि उन्हें दिनभर पीटा जाता था, पीटने वाले बदल जाते थे लेकिन पिटने वाली वो एक ही रहती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि NIA मान चुकी है वो आतंकवादी नहीं हैं. साध्वी बोलीं, 24 दिनों तक उन्हें सिर्फ पानी दिया था, अन्न का एक दाना तक उन्हें नहीं दिया गया.
Back to top button