तो इसलिए इस एक आम की कीमत है 1200 रुपये, खासियत जानकर नही होगा यकीन…

साधारण तौर पर आम बाजार में 50-60 रुपये किलो मिलते हैं लेकिन आमों की मलिका ‘नूरजहां’ के लिए आपको पूरे 1200 रुपये चुकाने होंगे। इतने पैसे में भी सिर्फ आपको मिलेगा एक आम। अफगानिस्तानी मूल की मानी जाने वाली आम प्रजाति नूरजहां के गिने-चुने पेड़ मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में ही पाये जाते हैं। यह इलाका गुजरात से सटा है।

नूरजहां के फल लगभग एक फीट तक लंबे हो सकते है। इसके एक फल का वजन 2 किलो से भी ज्यादा हो सकता है। इनकी गुठली का वजन ही 150 से 200 ग्राम के बीच में होता है। नूरजहां के फलों की सीमित संख्या के कारण इसके शौकीन लोग उसी दौरान उसकी अग्रिम बुकिंग करवा लेते है जिस समय पर यह सारे फल पेड़ की डाल पर पक रहे होते है. जैसे ही इनकी मांग बढ़ती है इसके एक फल की कींमत करीब 1200 रूपये के आसपास पहुंच जाती है।

पिछले एक दशक के दौरान मॉनसूनी बारिश में देरी, अल्पवर्षा, अतिवर्षा और आबो-हवा के अन्य उतार-चढ़ावों के कारण नूरजहां के फलों का वजन पहले के मुकाबले घट गया है। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के कारण आम की इस दुर्लभ किस्म के वजूद पर संकट भी मंडरा रहा है।
Back to top button