इन 92 स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अपडेट, देखे पूरी लिस्ट

गूगल ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी कि भारत में सिर्फ 6 प्रतिशत स्मार्टफोन में ही एंड्रॉयड ओरियो 8.0 मौजूद है। एंड्रॉयड ओरियो के फीचर्स की बात करें तो इसके अपडेट के बाद फोन की सुरक्षा बढ़ जाती है और साथ ही कई नोटिफिकेशन कंट्रोल जैसे कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा पहले के मुकाबले बैटरी की खपत भी कम हो जाती है। तो ऐसे में आज हम आपको 92 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट मिलने वाला है। आइए देखते हैं।इन 92 स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का अपडेट, देखे पूरी लिस्ट

Samsung Galaxy On7 Prime- सैमसंग के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 1.6GHz का ऑक्टाकोर 7870 प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम, 32GB/64GB स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.1, ANT+, माइक्रो-USB 2.0, 3300mAh की बैटरी और 3.5mm का ऑडियो जैक है। फोन की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है।

Samsung Galaxy A9 Pro- सैमसंग गैलेक्सी प्रो ए9 में 1080×1920 पिक्सल वाला 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास, 1.8GHz का क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 5000 एमएएच की बैटरी है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन की कीमत में 29,900 रुपये है।

Huawei P10- इसमें 5.1 इंच की फुल एचडी की डिस्पले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। इनमें 20 मेगापिक्सल वाले कैमरे सेंसर मोनोक्रोम और 12 मेगापिक्सल के सेंसर आरजीबी डिटेल लेते हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर ऑक्टाकोर किरिन 960 है। रैम, 4जीबी, स्टोरेज 64जीबी जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी 3,200mAh की है।

Samsung Galaxy On5- इस फोन में 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है औरर 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। फोन की कीमत 6,490 रुपये है।

Huawei P9- यह कंपनी का पहला डुअल कैमरा वाला फोन है जिसमें Leica कैमरा है। इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है। इस फोन को 28,500 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Honor 6X
डिस्प्ले: 5.5 इंच व 1.7GHz ऑक्टाकोर
रैम व स्टोरेज: 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज
रियर व फ्रंट कैमरा: 12 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल
बैटरी: 3340mAh
कीमत: 10,999 रुपए

Honor 9i में 5.9 इंच की फुल एचडी (फुल व्यू) डिस्प्ले, मेटल बॉडी, ऑक्टाकोर किरिन 659 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0 और 3340mAh की बैटरी है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा (16+2 मेगापिक्सल) और डुअल फ्रंट कैमरा (13+2 मेगापिक्सल) का है।

Sony Xperia XA1 Plus- इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर, ग्राफिक्सल के लिए माली टी-880 एमपी2 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन सेंसर है। यह व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। फोन में 3420 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Redmi 5- इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा यह फोन 2GB/16GB, 3GB/32GB और 4GB/64GB के स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा जिनकी कीमत क्रमशः 7,999 रुपये, 8,999 रुपये और 10,999 रुपये है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 450 प्रोसेसर, 3300 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ ब्यूटी मोड और फेस डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है।

रेडमी 4 में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 5 इंच की एचडी डिस्प्ले, डुअल हाइब्रिड सिम सेटअप, 13 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। रेडमी 4, 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज/ 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज/ 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज 6,999 रुपये, 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरज 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। अगली स्लाइड में देखें सभी फोन की लिस्ट एक साथ।

LG V30+, Honor 7X,Sony XA1 Plus, Asus Zenfone 4, Honor 9, Asus Zenfone 4 Pro, Honor 8 Lite, LG V30, Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Xiaomi redmi Note 5, Vivo X9s, Vivo-X20 Plus, Vivo X20, Vivo Xplay6, Vivo X9 Plus, Vivo X9, Samsung Galaxy S7, Samsung Galaxy S7 edge, Samsung Galaxy A7 (2017, Samsung Galaxy A5 (2017) , Samsung Galaxy J7 (2017), Samsung Galaxy J5 (2017), Samsung Galaxy J7 Pro, Samsung Galaxy J7 Max, Samsung Galaxy C9 Pro, Samsung Galaxy C7 Pro, Sony Xperia X- Rs 24,990, Sony Xperia X Performance – Rs 49,990, Sony Xperia XZ, Sony Xperia XZ Premium, Sony Xperia XZs, Sony Xperia XA1, Sony Xperia XA1 Ultra, HTC U11, HTC U Ultra, HTC 10, LG G6, LG V20

Back to top button