इन संकेतों से आप जान सकते हैं कि नीलम पहनना आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ

ज्योतिष शास्त्र में खराब ग्रहों को अपने पक्ष में करने के लिए हम कई तरह के रत्न पहनते हैं। उन्हीं में से एक रत्न नीलम होता है यह शनि का रत्न माना जाता है। नीलम ऐसा रत्न है जिसको धारण करने से इसका शुभ और अशुभ प्रभाव बहुत जल्दी देखने को मिल जाता है। शनि का रत्न होने के वजह से कुछ लोगों को इसका शुभ फल मिलता तो वहीं कुछ को अशुभ। आइए जानते हैं नीलम आपके लिए शुभ है या अशुभ इस तरह से पता कर सकते हैं।इन संकेतों से आप जान सकते हैं कि नीलम पहनना आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभआपके लिए नीलम पहनना शुभ होगा, जब इसे पहनने के कुछ समय बाद ही आपके कई साल के लटके काम पूरे होने लगे तो इस बात का संकेत है कि आपके लिए नीलम पहनना अच्छा रहेगा।

नीलम पहनने पर जब आपको धन लाभ मिलने लगे और नौकरी के तमाम प्रस्ताव भी आपके सामने आने लगे तो यह नीलम के शुभ होने का संकेत है।

नीलम पहनते ही आपको पॉजिटिव एनर्जी महसूस होने लगे और कोई दुर्घटना टल जाये तो यह आपके लिए शुभ संकेत है।

अगर नीलम पहनते ही आपको रात में डरावने सपने आने लगे, बिना वजह पैसों का नुकसान होने लगे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके लिए यह रत्न शुभ नहीं है।

जब नीलम पहनने से आंखों और पैरों में तेज दर्द महसूस होने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आपके लिए यह रत्न शुभ नहीं है।

Back to top button