इंदौर के नए इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, शहर में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

कोरोना के शुरुआती कहर से बचे रहने वाले सुखलिया क्षेत्र में अब संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। रविवार को आए 120 पॉजिटिव मरीजों में सुखलिया क्षेत्र के 10 नए मरीज शामिल हैं। जेल रोड क्षेत्र के उषा फाटक से मरीजों का मिलना जारी है जहां 14 नए मरीजों का पता चला है। रविवार को 13 ऐसे इलाकों से मरीज मिले हैं, जहां अब तक संक्रमण नहीं था। नए इलाकों में 18 मरीज मिले हैं। इनमें विद्या विहार, बोलिया सरकार की छत्री के पास तीन-तीन, साउथ हरसिद्धि में दो, देपालपुर के वार्ड 11, चोरल (सिमरोल), कंकड़पुरा (महू), हरसौला की सुनार गली, भगौरा गांव की हरिजन कॉलोनी, छोटा बांगड़दा की कृषि विहार कॉलोनी, बिजलपुर का मालीपुरा, धनवंतरी नगर, आनंद बगीची और शांति विहार कॉलोनी में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में पहले से ही संक्रमण फैल चुका है, उनमें लगातार एक या दो से ज्यादा मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है। रविवार को आए नए मरीजों में पवन पुत्र नगर में सात, सोमनाथ की चाल और में सदर बाजार पुलिस लाइन पॉजिटिव और मिले। छोटी ग्वालटोली और राजमहल कॉलोनी में भी पांच नए मरीज मिले हैं।

यहां मिले तीन या चार नए मरीज : जिन क्षेत्रों में चार नए मरीज मिले हैं, उनमें सागौरकुटी स्थित कल्याण संपत ग्रीन, प्रताप नगर और जीत नगर शामिल हैं। जहां तीन नए संक्रमित मिले हैं, उनमें बिचौली हप्सी, समाजवादी इंदिरा नगर, रंगशाला, आदर्श इंदिरा नगर, नॉर्थ तोड़ा और भावना का इलाका शामिल है।

जिला जेल परिसर में दो और संक्रमित : रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित जिला जेल परिसर में भी दो और संक्रमित मिले हैं। वहां से लगातार पॉजिटिव मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा न्यू पलासिया, श्यामाचरण शुक्ला नगर, एयरपोर्ट रोड, शिव नगर और शंकरगंज में भी दो-दो नए मरीज मिले हैं।

यहां मिले एक-एक पॉजिटिव

अन्नपूर्णा नगर, राजाबाग कॉलोनी (लालबाग), इंदिरा गांधी नगर, स्कीम-114 (लसूड़िया), दुर्गा कॉलोनी, तेजाजी नगर की नई बस्ती, देपालपुर का वार्ड 5, स्कीम-54, सपना-संगीता रोड, काछी मोहल्ला, मानपुर, बाणगंगा, श्रीराम नगर, वायएन रोड (तुकोगंज), मंगलमूर्ति नगर, डीआरपी लाइन, संत नगर, मॉडल विलेज कॉलोनी, नौलखा, यादव नगर (मूसाखेड़ी), विजय नगर, सुदामा नगर, आजाद नगर, खजराना और चंदन नगर क्षेत्रों में एक-एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है।

Back to top button