इंडिगो बनी 200 विमान रखने वाली देश की पहली एयरलाइंस

घरेलू बजट एयरलाइंस इंडिगो के खाते में शुक्रवार को एक उपलब्धि दर्ज हो गई। इंडिगो ने शुक्रवार को अपने बेड़े में दो एयरबस ए320 सीईओ और दो ए320 नियो विमान शामिल करने की घोषणा की। 

इसके साथ ही वह अपने बेड़े में 200 विमान रखने वाली देश की पहली एयरलाइंस बन गई। इंडिगो की तरफ से जारी एक आंतरिक कम्युनिकेशन में इस बात का दावा करते हुए अगले तीन साल में अपने विमान बेड़े को 300 पर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। 

बता दें कि इंडिगो का घरेलू विमानन सेवाओं के 40 फीसदी हिस्से पर कब्जा है। फिलहाल उसके बेड़े में 125 ए320सीईओ विमान, 63 ए320नियो और 12 क्षेत्रीय जेट एटीआर विमान शामिल हैं। 

Back to top button