आपकी हथेली का रंग बताएगा आपका हाल

हथेली के रंग को जातक के जीवन का आईना माना गया है. ज्योतिष में किसी की भी हथेली  का रंग देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में जाना जा सकता है.हथेली को थोड़ा स्पर्श कर दबाने से रंग बदल जाता है.यही रंग परिवर्तन उस व्यक्ति के जीवन मूल्यों का परिचायक होता है.आइए जानते हैं हथेली के रंग के बारे में –आपकी हथेली का रंग बताएगा आपका हाल

1. हथेली का सफेद रंग रक्त की कमी का भी संकेत देता है. लेकिन स्वच्छ सफेद रंग आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक भी कहा गया है.यह जातक की आध्यात्मिक प्रवृत्ति को बताता है.

2. हथेली में लाल रंग वाले क्रोधी स्वभाव, अदूरदर्शी , विवेकहीन, अविश्वासी व सनकी होते हैं. हथेली में पसीना व मटमैलापन भी इन्हीं बातों को प्रदर्शित करता है.

3. नीले रंग की हथेली रक्त विकार, रोगी जीवन के प्रति उदासीनता का संकेत देती है.

4. पीले रंग लिए हुए हथेली जातक में रक्त की कमी, किसी रोग से पीड़ित, मंदबुद्धि, कर्महीन, अस्वस्थ अर्थात जीवन में असफलताओं का सामना करते रहने का संकेत देती है.

5. यदि हथेली का रंग गुलाबी हो तो जातक स्वस्थ, प्रेम, दया, करुणा , सहृदय, शालीन, परिश्रमी, भावुक, उन्नतिशील, उच्च आदर्श विचार वाला, जीवन जीने की कला का गुणी यानी सभी मानवीय गुणों को परखने वाला होता है.

6. हथेली में काले एवं धब्बेदार रंग वाला जातक दुष्प्रवृत्ति का होगा अर्थात उसका जीवन असफलताओं का संकेत देता है

Back to top button