आने वाले अच्छे और बुरे समय के बारे में आगाह करते हैं कौवे के ये इशारे

कहते हैं कौवा अगर घर की छत पर बैठा हो तो इसका कुछ इशारा होता है यानी घर में कोई आना वाला है. ऐसा ही कुछ माना जाता है घर के लोगों का और वैसे ही शास्त्रों में कौवे से जुड़ी से कई बातें बताई गई हैं. कहा गया है कौवे हमे जीवन के कई इशारे देते हैं जिन्हें हमे समझना होता है. ये हमे आने वाले अच्छे और बुरे समय के बारे में आगाह करते हैं. इन इशारों को जान लिया तो आप भी अपने जीवन को आनंदमयी बना सकते हैं. आज हम आपको कौवे के ऐसे ही कुछ इशारे बताने जा रहे हैं जिनसे आप ये जान सकते हैं कि कौवे के इशारे आपके जीवन में कितने महत्व रखते हैं.आने वाले अच्छे और बुरे समय के बारे में आगाह करते हैं कौवे के ये इशारे

* पुत्र प्राप्ति : अगर किसी महिला पर कौवा बीट कर देता है तो कहा जाता है उसे संतान सुख मिलने वाला है वैसे ही अगर गर्भवती महिला पर कर दे तो उसे पुत्र प्राप्त होगा.

* नौकरी : अगर व्यक्ति को कौवा गंदे स्थान पर बैठा दिखे तो समझ लीजिये आपको नौकरी की खुशखबरी मिलने वाली है.

* घर में मेहमान : शनिवार के दिन घर के पास अचानक कौवा आकर बोलने लगे तो समझें कोई खुशखबरी मिलने वाली है लेकिन वहीं एकदम काला कौवा आकर बोले तो शुभ नहीं होता.

* शुभ समारोह : अगर किसी शुभ काम में कौवा मिठाई लेकर उड़ जाये तो माना जाता है काम बिना रुके पूरा होगा.

* लड़की की शादी : किसी कुंआरी लड़की के सिर के ऊपर से कौवा उड़कर निकल जाता है तो ये माना जाता है उसकी शादी होने वाली है.

Back to top button