आज राहुल को उनके गढ़ में घेरेंगे पीएम मोदी, अमेठी को देंगे ये बड़ी सौगात
एक दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी आ रहे हैं। वे जिले को 540 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। गौरीगंज के कौहार में आयोजित होने वाली जनसभा में पीएम के साथ रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कपड़ा मंत्री व कई अन्य मंत्री भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कोरवा के आयुध निर्माणी फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट शुभारंभ करेंगे। साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार को पूरा प्रशासन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर गौरीगंज के कौहार पहुंचेंगे। पीएम के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के साथ ही कई केंद्रीय व राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे। लोकार्पण शिलान्यास के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से जनसभा में सवा लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
पीएम के कार्यक्रम में कोई खामी न रह जाए इसके लिए प्रशासन दिन भर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। कमिश्नर अयोध्या मनोज कुमार मिश्र व आईजी अयोध्या डॉ. संजीव गुप्ता सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। ड्यूटी पर आए अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर उन्हें उनकी जिम्मेदारी भी समझाई गई