आज देश भर में कुछ इस तरह से जारी हुए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, पिछले 3 दिनों में इनके दामों में कोईं बदलाव नहीं आया और यह क्रम आज भी बना रहा। आज भी देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोईं बदलाव नहीं हुआ है जिसके बाद

इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.93 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.31 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 78.50 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.40 रुपए लीटर मिल रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल 75.69 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.01 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.95 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.05 रुपए लीटर बिक रहा है।

गर्मी आते ही बाजार से गायब हुआ रूह अफजा, कंपनी ने बताई ये बड़ी वजह

बता दें कि 1 अप्रैल से अब तक पेट्रोल के दामों में 6 पैसे का बदलाव दर्ज हुआ है। 1 तारीख से 6 तारीख तक जहां पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़े थे वहीं 7 अप्रैल से अप तक इनमें 9 पैसे की कमी आने के बाद 10 तारीख से अब तक 12 पैसे बढ़े है।

ऐसे ही 1 अप्रैल से अब तक डीजल के दाम में 17 पैसे का बदलाव दर्ज हुआ है। 6 तारीख तक जहां जाम 10 पैसे बढ़े थे वहीं 7 तारीख से अब तक इतनी ही कटौती हुई। इसके बाद 8 तारीख से अब तक 15 पैसे दाम बढ़े हैं। वहीं 16 अप्रेल लेकर अब तक तेल के दामों में कोईं बदलाव नजर नहीं आया

Back to top button