आज जारी होने सीबीएसई 12वीं के नतीजे, यहाँ करें चेक

पेपर लीक मामले में काफी विवादों और आलोचनाओं का सामना कर चुकी सीबीएसई आज 12 कक्षा के नतीजे जारी करने जा रही है, इन नतीजों का इंतजार करीब 11.86 लाख विद्यार्थी कर रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था. बोर्ड ने इस बार 4138 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था और 71 परीक्षा केंद्र भारत के बाहर भी थे. बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुआ था और एक पेपर 25 अप्रैल को आयोजन किया गया था.आज जारी होने सीबीएसई 12वीं के नतीजे, यहाँ करें चेक

आज आने वाले नतीजों को चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं . इसके लिए आपको www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाना होगा. उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें. साथ ही जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें. परीक्षार्थी टेलीफोन नंबर के जरिए भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए दिल्ली के परीक्षार्थियों को 24300699 पर फोन करना होगा, जबकि देश के अन्य परीक्षार्थियों को 011-24300699 पर फोन करना होगा.

एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखने के लिए अपने रजिस्टर नंबर से 7738299899 पर मैसेज करें. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में cbse12 लिखें. गौरतलब है कि 10 वीं कक्षा का गणित और 12 वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हो गया था, जिसकी जानकारी मिलते ही बोर्ड ने इन दोनों विषयों की परीक्षा दोबारा लेने को कहा था. लेकिन भारी विरोध के बाद सीबीएसई ने 10 वीं की परीक्षा छोड़ मात्र 12 वीं की परीक्षा को दोबारा करवाने का निर्णय लिया और यही इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को करवाया गया था.

Back to top button