आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर FIR दर्ज कराएं

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए मंगलवार को प्रेक्षकों ने चुनाव में ड्यूटी में लगे अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करके बिदुवार तैयारियों की समीक्षा किया। सामान्य प्रेक्षक गोंडा राजेंद्र निबालकर, सामान्य प्रेक्षक कैसरगंज मधुकर अरदद, व्यय प्रेक्षक कैसरगंज कुनाल अनुज, पुलिस प्रेक्षक वीरेन्द्र मिश्र, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. नितिन बंसल, एसपी आरपी सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। निगरानी के लिए लगाई गई टीम के प्रभारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी। इसके अलावा सभी एफएसटी, वीवीटी व एसएसटी टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। प्रेक्षक ने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब न देने पर एफआइआर दर्ज कराएं। प्रेक्षक ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया तो इसे निर्वाचन कार्य में जानबूझकर लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सभी टीमों के अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर मांगा है। बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, आरओ कैसरगंज राजितराम प्रजापति, एएसपी महेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार मौजूद रहे।

Back to top button