आखिर क्यों बाएं हाथ की तीसरी उंगली में पहनाई जाती हैं सगाई की अंगूठी

सगाई शादी से कुछ दिन पहले निभाई जाने वाली एक बहुत ही खूबसूरत प्रथा है. सगाई के दौरान लड़का और लड़की एक दूसरे को बाएं हाथ की तीसरी उंगली में अंगूठी पहनाते हैं. पर क्या आपको पता है कि सगाई की अंगूठी बाएं हाथ की तीसरी उंगली में ही क्यों पहनाई जाती है. आज हम आपको इसका कारण बताने जा रहे हैं. आखिर क्यों बाएं हाथ की तीसरी उंगली में पहनाई जाती हैं सगाई की अंगूठी

1- रोमन धारणा के अनुसार बाएं हाथ की तीसरी उंगली सीधे दिल से जुड़ी होती है. जो भी व्यक्ति बाएं हाथ की तीसरी उंगली में अंगूठी पहनता है वह आपके दिल के सबसे नजदीक हो जाता है. इसीलिए लड़का और लड़की अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए बाएं हाथ की तीसरी उंगली में अंगूठी पहनाते हैं. 

2- चीन के अनुसार अंगूठा माता पिता के लिए, इंडेक्स फिंगर भाई-बहन के लिए, बीच की उंगली खुद के लिए और बाएं हाथ की तीसरी उंगली हमसफर के लिए होती है. हाथों की सबसे छोटी उंगली बच्चों के लिए मानी जाती है. 

3- भारतीय धारणा के अनुसार बाएं हाथ की तीसरी उंगली का इस्तेमाल सबसे कम किया जाता है. इसलिए महंगी अंगूठी को उसी उंगली में पहना जाता है. जिससे वह वहां सुरक्षित रहती है. भारतीय लोग भी बाएं हाथ की तीसरी उंगली में अंगूठी पहनते हैं.

Back to top button