आईएल एंड एफएस पर सरकार का नियंत्रण: सत्यम फार्मूले से बचेगी कंपनी, लेकिन पैसा एलआईसी-एसबीआई का लगेगा
केंद्र सरकार ने आईएल एंड एफएस को अपने नियंत्रण में लेकर नये बोर्ड का गठन कर दिया है। अब नया बोर्ड तय करेगा कि इसे डूबने से कैसे बचाया जाए। लेकिन जिन अधिकारियों के कारण कंपनी आज इस हालत में पहुंची है, उनपर कार्रवाई को लेकर सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है।