
जैसी मीगन को अश्लील साइट्स की इतनी ज्यादा लत पड़ गई थी कि वो अकेले 8-8 घंटों तक ऐसी साइट्स देखा करती थीं। ऑफिस में काम से ब्रेक के दौरान भी मीगन अश्लील साइट्स देखते हुए समय बिताती थीं। अश्लील साइट्स देखने के लिए उन्होंने क्रेडिट कार्ड से 4 लाख रुपए कर्ज लेकर खर्च कर दिए थे।
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात ये भी है कि जैसी मीगन को अश्लील साइट्स देखने की लत उनके उस प्रेमी ने लगवाई थी, जो कि बाद में उनकी इसी लत की वजह से उनको छोड़ दिया। दरअसल, जैसी का प्रेमी उनके साथ अश्लील साइट्स में दिखाए जाने वाले तरीके की तरह सेक्स करने के लिए कहा करता था और जैसी ऐसा करने के मना कर देती थी। उनके पूर्व प्रेमी ने सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए पहले तो बेडरूम में अक्सर जैसी को ऐसी अश्लील साइट्स दिखा दिया करता था, जिसकी बाद में जैसी को इतनी भयानक लत लग गई कि उनका प्रेमी ही उनको छोड़ दिया।
ब्रेक-अप के बाद अकेले होने के बावजूद 8 महीने तक जैसी का ज्यादातर वक्त घर और ऑफिस में अश्लील साइट्स देखते ही बीतता था। जैसी ने अपने क्रेडिट कार्ड से करीब 4 लाख रुपए खर्च कर खूब अश्लील साइट्स देखी। हालत ये हो गई कि उसके पास किराया चुकाने के भी पैसे नहीं बचे। इस दौरान एक दिन वो ऑफिस की डेस्क पर सोती हुई भी पाई गईं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। मीगन बताती हैं कि उन दिनों उनका कोई दोस्त भी नहीं होता था और वो खाना भी ठीक से नहीं खाती थीं।
इससे बाद जैसी ने काउंसलिंग सर्विस हेल्प एडिक्शन डॉट ओआरजी की मदद ली, जिसनेकरीब 20 हजार रुपए में उनकी काउंसिलिंग की। धीरे-धीरे उनमें सुधार आया और अब वो एक भी अश्लील वीडियों या साइट्स नहीं देखती हैं और ना ही किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी से सारी बातें अपने पैरेंट्स को भी को भी बताई थी, जिन्होंने उनकी समस्या को समझते हुए उसके साथ पूरा सहयोग किया।