अब घर पर बनाये बाहर की तरह स्वादिष्ट नारियल कढ़ी नोट करे रेसिपी

सामग्री

पीसा हुआ कच्चा नारियल एक गोला, 200 ग्राम बेसन, एक टी स्पून पीसा जीरा, एक टी स्पून हल्दी, एक टी स्पून लाल मिर्च, 2 नींबू, थोड़ी सी राई, मेथी, सुखी लाल मिर्च, साबुत जीरा, करी पत्ता, नमक स्वादानुसार

विधि
पीसा नारियल में बेसन, हल्दी, मिर्ची, नमक, पीसा जीरा और एक से डेढ़ लीटर पानी मिलाकर आंच पर एक से डेढ़ घंटे के लिए पकाएं।

पकने के बाद उसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, नमक, पीसा जीरा, बेसन मिला कर पकौड़े बना लें।

उसके बाद उसे थोड़ा सा नारियल तेल लेकर उसमें राई, मेथी, करी पत्ता, सुखी लाल मिर्च, खड़ा जीरा डाल कर छौंका लगा दें।

ऊपर से हरा धनिया और नींबू का रस डालकर परोसें।

नोटः नारियल का पीछे का हिस्सा हटाकर पीसना है तथा नींबू चाहे तो कढ़ी में मिला कर यूज कर सकती है जितना खट्टा आपको पसंद हो।

Back to top button