अपने मूलांक के अनुसार घर में रखें ये चीजें, होगा धन लाभ…

ज्योतिषशास्त्र में वास्तु का बहुत महत्व होता है। वास्‍तु शास्त्र के अनुसार हर दिशा का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। अगर जन्म की तारीख (मूलांक) को ध्‍यान में रखकर उससे संबंधित दिशा में वास्‍तु की चीज़ रखी जाए तो इससे कई लाभ होते हैं। इससे न सिर्फ आपकी किस्मत चमक सकती है बल्कि धन लाभ भी होता है। मूलांक जानने के लिए आपको अपनी जन्म तारीख को सिंगल डिजीट में निकलना होगा, यानी अगर आपकी जन्म तारीख 12 हैं तो आपका मूलांक होगा 1+2= 3, यदि आपकी जन्म तारीख 29 है तो आपका मूलांक होगा 2+9=11, रिजल्ट दो अंकों में आने पर इन दोनों अंकों को फिर से आपस में जोड़ दे 1+1=2।अपने मूलांक के अनुसार घर में रखें ये चीजें, होगा धन लाभ...

मूलांक 1 वालों की शुभ दिशा पूर्व है। इस अंक वाले व्‍यक्‍ति को पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए।

मूलांक 2 वाले लोगों को उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई शो पीस रखना चाहिए।

3 मूलांक वाले लोगों को उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखना चाहिए।

4 मूलांक के लोगों को दक्षिण-पश्चिम दिशा में कांच की कोई वस्‍तु रखनी चाहिए।

जिसका मूलांक 5 हो वो अपने घर की उत्तर दिशा में लक्ष्‍मी या कुबेरजी की मूर्ति लगाएं।

जिन लोगों का मूलांक 6 हो वे दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रखें।

जिनका मूलांक 7 है वे उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखें। 

जिन लोगों का मूलांक 8 हो वे अपने घर की पश्चिम दिशा में काले रंग का क्रिस्‍टल रखें। 

जिनका मूलांक 9 हो वे घर की दक्षिण दिशा में पिरामिड रखें।

Back to top button