अत्याधुनिक तकनीकों से उच्च कोटि का उपयोगी शैक्षिक कार्यक्रम बनाने का प्रयास

सीएमएस में नया ऑडियो-वीडियो सेटअप स्थापित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्यूनिटी रेडियो, फिल्म सेक्शन एवं कानपुर रोड व गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के ऑडिटोरियम में नये ऑडियो-वीडियो सेट-अप की स्थापना की गई है, जिसमें अत्याधुनिक कैमरे एवं एडिटिंग उपकरण शामिल हैं। इन अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से सी.एम.एस. के कम्यूनिटी रेडियो, फिल्म सेक्शन एवं ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले समारोहों की एच.डी. क्वालिटी की तस्वीरे, वीडियो एवं साउण्ड उपलब्ध होंगे। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने सी.एम.एस. के प्रधान कार्यालय स्थित कम्प्यूटर एण्ड मल्टीमीडिया डिवीजन में इस अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सेटअप का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी रोशन गांधी, सी.एम.एस. मल्टीमीडिया विभाग के हेड श्री वी. कुरियन एवं अन्य विभागाध्यक्ष व कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि सामाजिक उत्थान की दिशा में सी.एम.एस. एक मित्र के रूप में अपनी अह्म भूमिका निभा रहा हैं। हमारा प्रयास है कि अत्याधुनिक तकनीकों की सहायता से हम छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं सर्वसमाज के लिए उच्चकोटि के उपयोगी शैक्षिक कार्यक्रम तैयार कर सके, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। डा. गाँधी ने कहा कि सी.एम.एस. का मानना है कि प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है एवं विद्यालय समाज के प्रकाश का स्रोत है। प्रत्येक बालक को अच्छा एवं तेजस्वी बनाना है ताकि वह मानव जाति के लिए ईश्वर का वरदान एवं मानव जगत का गौरव बने। सी.एम.एस. के कम्प्यूटर एवं मल्टीमीडिया विभाग के हेड वी. कुरियन ने कहा कि सी.एम.एस. एक ‘स्टेट-ऑफ-द आर्ट संस्था’ है जो लखनऊ ही नहीं अपितु देश व विदेश में भी अत्यन्त प्रतिष्ठित है। विद्यालय में स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को तो होता ही है अपितु विभिन्द देशों से आने वाले आगुन्तुकों व गणमान्य अतिथियों पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है।

Back to top button