अगर इन पांच दिनों में कुछ भी बोले तो जीवन भर बोल नहीं पाएंगे सिद्धू

 पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिद्धू के लाखों चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, डॉक्टरों ने कांग्रेस नेता सिद्धू की आवाज को खतरा बताया है, साथ ही एक कड़ी हिदायत भी दी है, डॉक्टरों ने सिद्धू को 5 दिन तक पूरा आराम करने की हिदायत दी है, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे अपने बोलने की शक्ति खो सकते हैं .

बताया जा है कि फिल्हाल उन्हें सांस लेने के लिए अभ्यास कराया जा रहा है, फिजियोथेरेपी के साथ विशेष दवाएं भी दी जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि नवजोत सिद्धू पांच राज्यों में विधान सभा चुनावों के चलते 17 दिवसीय चुनाव अभियान पर थे. तेलंगाना में उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में कई सभाएं करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट भी मांगे थे.

सिद्धू ने 70 से अधिक सार्वजनिक बैठकों में आवाम को संबोधित किया, इस दौरान लगातार भाषण देने के कारण उनके गले को काफी क्षति पहुंची है, चेकअप कराने पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि मामला बहुत नाजुक है. डॉक्टरों ने कहा कि वे अपनी आवाज खोने के कगार पर ही थे, जिसके चलते डॉक्टरों ने उनको 3 से 5 दिन तक पूरा आराम करने की हिदायत दी है.

Back to top button