अगर आप भी पर्स में रखते है ये 5 सामान, तो यकीनन हर समय पैसे की तंगी बनी रहेगी
हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता। ऐसे में लोग पर्स को अनलकी कहने लगते हैं जबकि इसका मुख्य कारण आपको पर्स नहीं बल्कि उसमें रखें कुछ सामान होते हैं। हो सकता है कि आपके पर्स में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हों जो धन को आपके पर्स से दूर कर रही हो। ज्योतिषी के अनुसार कुछ चीजें पर्स में रखने से न सिर्फ आपको धन की हानि हो सकती है बल्कि आपकी सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। आइए आपको बताते हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें पर्स में रखने से आपको नुकसान पहुंच सकता है।

बेकार के कागज
कई बार आपके पर्स में पुराने कागज पड़े रहते हैं। आप उन्हें अपनी लापरवाही के चलते निकालना भूल जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पुराने और बेकार के कागजों को पर्स में रखने से धन नहीं ठहरता। मां लक्ष्मी को ये बिल्कुल पसंद नहीं है। मान्यता है कि वह रूठ जाती हैं और धन का अभाव होने लगता है।
कई बार आपके पर्स में पुराने कागज पड़े रहते हैं। आप उन्हें अपनी लापरवाही के चलते निकालना भूल जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पुराने और बेकार के कागजों को पर्स में रखने से धन नहीं ठहरता। मां लक्ष्मी को ये बिल्कुल पसंद नहीं है। मान्यता है कि वह रूठ जाती हैं और धन का अभाव होने लगता है।
फटे नोट और खराब नोट
ऐसे फटे नोट जो आपके किसी भी काम में नहीं आएंगे तो बेहतर है कि आप उन्हें अपने पर्स से दूर ही रखें। यह आपके पर्स में नकारात्मकता बढ़ाते हैं। पर्स में फटे नोट रखे होने की वजह से धन का अभाव बना रहता है।
ऐसे फटे नोट जो आपके किसी भी काम में नहीं आएंगे तो बेहतर है कि आप उन्हें अपने पर्स से दूर ही रखें। यह आपके पर्स में नकारात्मकता बढ़ाते हैं। पर्स में फटे नोट रखे होने की वजह से धन का अभाव बना रहता है।
ब्लेड व कोई धारदार हथियार
पर्स में ब्लेड व कोई धारदार हथियार रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही ये चीजें आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। कई बार लोग अपने पर्स में ब्लेड व नेलकटर जैसे धारदार हथियार रख लेते हैं। आपको बता दें कि ये आपकी किस्मत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पर्स में इनकी मौजूदगी आपकी जिंदगी में पैसों का अभाव ला सकती है।
पर्स में ब्लेड व कोई धारदार हथियार रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही ये चीजें आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती हैं। कई बार लोग अपने पर्स में ब्लेड व नेलकटर जैसे धारदार हथियार रख लेते हैं। आपको बता दें कि ये आपकी किस्मत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पर्स में इनकी मौजूदगी आपकी जिंदगी में पैसों का अभाव ला सकती है।
मृत व्यक्ति की तस्वीर
पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर रखना अशुभ माना जाता है। मन्यता है कि ऐसी तस्वीरों को अपने पर्स में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। कई बार हम मृत माता पिता या मृत किसी अपने की तस्वीर पर्स में लेकर घूमते हैं लेकिन आपो बता दें कि यह गलत है। ऐसा करने से कभी धन का प्राप्ति नहीं होती।
पर्स में किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर रखना अशुभ माना जाता है। मन्यता है कि ऐसी तस्वीरों को अपने पर्स में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए। कई बार हम मृत माता पिता या मृत किसी अपने की तस्वीर पर्स में लेकर घूमते हैं लेकिन आपो बता दें कि यह गलत है। ऐसा करने से कभी धन का प्राप्ति नहीं होती।
देवी-देवताओं की तस्वीर
कई बार आप अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर को रखते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना सही नीं है। तस्वीर की बजाय आप इनके यंत्र को अपने पर्स में रख सकते हैं। आप अक्सर अपने पर्स को लेकर किसी भी स्थान पर चले जाते हैं चाहे वह कितना भी गंदा हो लेकिन आपके पर्स के साथ आपके भगवान भी उसी जगह पर पहुंच जाते हैं। पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखने से आपके अंदर नकारात्मकता बढ़ती है और धन का अभाव होने लगता है।
कई बार आप अपने पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर को रखते हैं लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना सही नीं है। तस्वीर की बजाय आप इनके यंत्र को अपने पर्स में रख सकते हैं। आप अक्सर अपने पर्स को लेकर किसी भी स्थान पर चले जाते हैं चाहे वह कितना भी गंदा हो लेकिन आपके पर्स के साथ आपके भगवान भी उसी जगह पर पहुंच जाते हैं। पर्स में देवी-देवताओं की तस्वीर रखने से आपके अंदर नकारात्मकता बढ़ती है और धन का अभाव होने लगता है।