अखिलेश के गढ़ पहुंचे CM योगी, 101 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी में इटावा जिले के नुमाइश पंडाल में पहुंचे। यहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती और स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे। सीएम ने यहां 11 स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित किया।अखिलेश के गढ़ पहुंचे CM योगी, 101 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

25 मिनट के संबोधन में सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनाईं। साथ ही जिले को ओडीएफ होने के साथ 101 करोड़ की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया।

सीएम योगी ने बगैर नाम लिए विपक्षी दलों पर तंज कसा और कहा कि इटावा को वीआईपी जिला माना जाता है, लेकिन जनपद के लिए 21 सालों में जो नहीं किया गया, वह डेढ़ साल में भाजपा सरकार ने किया है।

उसके बाद सीएम ने पचनदा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के साथ ओडीएफ, सौभाग्य, प्रधानमंत्री आवास, स्टैंड अप, कर्ज माफी के लाभार्थियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद उमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी को स्वच्छता में प्रथम बनाना है। योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश की प्रगति हुई है। 

Back to top button