सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी सी9 प्रो…

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना पहला 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम सैमसंग सी9 प्रो है। फिलहाल इसे चीनी मार्केट में ही पेश किया गया है, लेकिन जल्द ही Samsung C9 Pro भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। इसकी दमदार रैम ही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है। चीन में इस फोन की कीमत 3199 चीनी युआन यानि करीब 31,700 रुपए है। ये फोन व्हाइट, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

samsung-galaxy-c9_

Samsung C9 Pro के फीचर्स

इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×1920 है। ये फोन 1.44 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। आपको बता दें कि इसमें क्वालकॉम की नई चिप लगाई गई है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256जीबी तक के माइक्रोएसडी के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल रियर और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम (जीएसएम और जीएसएम), वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें प्रोक्सीमिटी, एंबियट लाइट, एक्सेलोमीटर और जीपरोस्कोप जैसे सेंसर्स भी दिए गए हैं।

Back to top button