T-20 मैच में, मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेल कायम किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने मंगलवार को क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा. मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके जड़े. इसके साथ ही मोहित टी-20 क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 21 वर्षीय मोहित अहलावत ने यह कारनामा दिल्ली में आयोजित टी-20 टूर्नामेंट में मावी एकादश और फ्रेंड्स एकादश के बीच चल रहे मैच में हासिल की.T-20 मैच में, मोहित ने 72 गेंदों में 300 रनों की नाबाद पारी खेल कायम किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मोहित मावी एकादश की ओर से ओपनिंग कर रहे थे, उन्होंने अंतिम ओवर की अंतिम पांच गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़े. मोहित की पारी की बदौलत मावी एकादश ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया.

क्रिकेट लीग में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नाम वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से 175 रन बनाये थे. मोहित दिल्ली की लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में अभ्यास करते हैं, इस एकेडमी से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी निकले हैं.
Back to top button