लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क हदसा, 4 की मौत 

अयोध्या में रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर ग्राम मुजफ्फरपुर गांव के निकट टाटी बाबा मंदिर के पास सुबह सड़क हादसे में 4 की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बाइक पर डिटर्जेंट बेचने वाले के पास ग्रामीण खरीदारी कर रहे थे। सुबह साढ़े 8 बजे अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकप भीड़ के ऊपर पलट गई। इस हादसे मे चार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से चारों ओर जोर जोर से चीख पुकार मच गई।  

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह समय लगभग साढ़े 8 बजे अपनी बाइक प्लैटिना यूपी 34 बीपी 6225 पर सवार होकर रोज की भाँति अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर जो मुजफ्फरपुर गांव के पास डिटर्जेंट बेच रहा था। वही पर स्थित ग्राम जगदीशपुर मजरे फेलसंडा की कुछ महिलाएं निरमा खरीद रही थी कि कुछ देर बाद अयोध्या की ओर से लखनऊ की ओर जा रही पिकअप का चालक ने डिटर्जेंट बेचने वाले की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप उसी के ऊपर पलट गई। इस घटना में खरीद रही सुरती पुत्री बसंत लाल उम्र करीब 19 वर्ष, जातिरा पुत्री राम दुलारे उम्र करीब 42 वर्ष निवासी जगदीशपुर मजरे फेलसंडा थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या व डिटर्जेंट बेच रहे बाइक चालक अब्दुल बारी पुत्र अब्दुल हसन निवासी चंदी भानपुर थाना तंबौर जिला सीतापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हर्ष मान पुत्र तिलकराम उम्र करीब 3 वर्ष निवासी जगदीशपुर मुजफ्फरपुर थाना कोतवाली रुदौली की हालत गंभीर होने पर एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया जहां पर उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

वही अनुपा पत्नी अनिल निषाद उम्र करीब 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन्हें पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस से आनन फानन में जिला अस्पताल अयोध्या भिजवाया। एक ही गांव में तीन की दर्दनाक मौत से जगदीशपुर मजरे फेलसंडा गांव दहल उठा और गांव में मातम छा गया। वहीं घटना के कारण राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पलटी पिकप को हटवाकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कराया। इस सम्बन्ध में रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना में चार की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है।

Back to top button