रेडियो सिटी सुपर सिंगर जश्न का समापन

39 शहरों में प्रतिभागियों के जबरदस्त रिस्पॉन्स के साथ देश में श्रोताओं की संख्या 6.7 करोड़ पहुंची

लखनऊ : देश के सबसे बड़े सिंगिंग टैलेंट हंट, राल्को टायर्स प्रेज़ेंट्स- रेडियो सिटी सुपर सिंगर के 10 वें सीज़न का समापन लखनऊ के फीनिक्स यूनाईटेड मॉल में ग्रांड फिनाले के साथ हुआ। रेडियो सिटी सुपर सिंगर रेडियो पर सबसे सफल सिंगिंग टेलेंट हंट्स में से एक है, जो हर बीतते साल के साथ ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इस एक दशक पुरानी प्रॉपर्टी को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया और हर साल की तरह, इस साल भी इस प्रतियोगिता में 39 शहरों में सर्वाधिक संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रेडियो सिटी सुपर सिंगर 2018 में लखनऊ के शीर्ष पांच प्रतियोगियों, राधिका श्रीवास्तव, सुंदरम जैसवाल, दीपांशी यादव, विपुल मिश्रा और अरुण कुमार ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा सदैव ऊर्जावान रहने वाले कलाकार, उस्ताद गुलशन भारती एवं नंतू दास की मौजूदगी में मनोरंजक परफॉर्मेंस से इस सदाबहार प्रॉपर्टी की प्रतिष्ठा को बरकरार रखा। अंतिम विजेता विपुल मिश्रा को पुरस्कार के तौर पर 50,000 रु. की नकद राशि प्रदान की गई।

रेडियो सिटी सुपर सिंगर के 10 वें सीज़न की सफलता से खुश होकर रेडियो सिटी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, कार्तिक कल्ला ने कहा, ‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया है, जो इस देश में एक दशक से प्रतिभाशाली गायकों का निर्माण कर रहा है। इस प्रॉपर्टी को साल दर साल प्रतिभागियों, श्रोताओं और गायकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने इस प्रॉपर्टी की रोचकता बढ़ाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग किया है, जो विज्ञापनदाताओं के लिए प्रमुख आकर्षण है। आने वाले सालों में हमारा उद्देश्य प्रॉपर्टी को अपस्केल कर सबसे मनोरंजक कंटेंट को फॉलो करना है। मैं इस भावना को बरकरार रखने तथा रेडियो सिटी सुपर सिंगर को एक मापदंड बनाने के लिए रेडियो सिटी की टीम और विजेता को बधाई देता हूँ।

Back to top button