रक्षा मंत्रालय में 10वीं पास की भर्ती, फायरमैन और ट्रेड्समैन के पद खाली

jobs-for-10th-pass-in-defence-ministry-560ab76473cb8_exlst10वीं पास छात्रों के लिए केंद्र सरकार में नौकरी पाने का गोल्डन चांस आया है। रक्षा मंत्रालय में कई पदों पर भर्ती निकली है।

 

रक्षा मंत्रालय में फायरमैन के तीन, ट्रेड्समैन के 33 और एमटीएस के 1 पद के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं। कुल पदों की संख्या 37 है।

 

वेतनमान के तौर पर फायरमैन को 5,200-20,200 रुपये एवं 1,900 रुपये का ग्रेड पे, ट्रेड्समैन को 5,200-20,200 रुपये एवं 1,800 रुपये का ग्रेड पे एवं एमटीएस को 5,200-20,200 रुपये एवं 1,800 ग्रेड पे दिया जाएगा।

 

शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों का 10 वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता से संबंधित परीक्षण को भी उत्तीर्ण करना आवश्यक है। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2015 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र भेजते समय लिफाफे के ऊपर फायरमैन /ट्रेड्समैन/एमटीएस पदों के लिए आवेदन लिखना आवश्यक है।

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में सफल आवेदकों का अंतिम चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया जाएगा।

 

Back to top button