योगी आदित्यनाथ के मंत्री भी एक्शन में, उपेंद्र तिवारी दफ्तर में झाड़ू लगाते दिखे

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पद संभालते ही यूपी में प्रशासन एक्शन में दिखाई दे रहा है. ऐसे में उनके मंत्री भी एक्शन में दिख रहे हैं. आज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी उस समय खबरों में आ गए जब वह झाड़ू पकड़कर अपने ऑफिस और उसके कोरिडोर की सफाई करते दिखे.उपेंद्र तिवारी दफ्तर में झाड़ू लगाते दिखेदरअसल बुधवार को सचिवालय पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने गंदगी के लिए अपने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी. योगी आदित्यनाथ आज हजरतगंज थाने पहुंच गए. उन्होंने वहां पर रजिस्टर देखा और पूरे थाने का मुआयना किया. वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी अपने मंत्रालय का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि फाइलों का निपटान जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय के कार्य में किसी प्रकार का भाई भतीजा नहीं चलेगा.

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कानून का राज हो. इस दृष्टि से पुलिस का मनोबल देखने और पुलिस की कार्यशैली की स्थिति को परखने के लिए यह दौरा था और ऐसे और दौरे हो सकते हैं.उल्लेखनीय है कि राज्य में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से सरकार का कानून व्यवस्था और स्वच्छता पर सबसे ज्यादा जोर है. पार्टी ने चुनाव के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हालात को मुद्दा बनाया था.
यूपी में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सांसदों को आज नाश्ते पर बुलाया था. सूत्रों के मुताबिक- पीएम मोदी ने बीजेपी के सांसदों की पीठ थपथपाई और ऐसे ही मेहनत करने को कहा. पीएम ने कहा कि सांसद ऐसे ही अच्छे काम करना जारी रखें, जीतोड़ मेहनत करने के लिए आपका धन्यवाद. दरअसल, यूपी में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके से अधिक से अधिक बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को कहा था.सभी सांसदों ने जमकर मेहनत भी की. नतीजा भी सबके सामने है कि बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज की.

Back to top button