यूपी: नॉनवेज शॉप पर ताले लगने के बाद चाय बेचने को मजबूर हुए मीट शॉप के मालिक

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देशों के बाद बूचड़खानों पर लगातार ताले लगाए जा रहे हैं। अब इन बूचड़खानों और मीट शॉप के मालिक अपनी बेरोजगारी को दूर करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं।यूपी: नॉनवेज शॉप पर ताले लगने के बाद चाय बेचने को मजबूर हुए मीट शॉप के मालिक
यूपी के मुज्जफरनगर से ऐसे लोगों के बात की गई जिन्होंने ये काम बंद होने के बाद चाय की दुकान खोल ली है। एएनआई के मुताबिक इनका मानना है कि दुकाने जबरन बंद करवाई गई हैं, जबिक इनके पास लाइसेंस मौजूद था।
चाय बेचने पर मजबूर हुए नजाकत का कहना है कि उसके पास कानूनी रूप से लाइसेंस मौजूद था इसके बावजूद उसकी मीट शॉप पर ताला लगा दिया गया। परिवार को पालने के लिए चाय बेचनी पड़ रही है।
Back to top button