मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप के झटके…

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स क्षेत्र में आज सुबह करीब 9.26 बजे 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा कि ये 3.9 तीव्रता का भूकंप 16-02-2023 को आया। 09:26:29 IST, अक्षांश: 25.30 और लंबा: 91.71, गहराई: 46 किमी, स्थान: पूर्वी खासी हिल्स, मेघालय , भारत।

बता दें कि तीन दिन पहले असम के होजई में सुबह करीब 11 बजकर 57 मिनट पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

Back to top button