सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी यह महिला क्रिकेटर

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के नाम अब एक और शानदार उपलब्धि जुड़ गई है। झूलन गोस्वामी महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन के नाम वनडे क्रिकेट में अब 181 विकेट हैं। इससे पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैथरीन फिट्सपैट्रिक के नाम था जिन्होंने अपने कैरियर में 180 विकेट लिए थे।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी यह महिला क्रिकेटर

ये भी पढ़े: स्‍टडी भी कहती हैं कि शादीशुदा लोगों से ज्‍यादा कुंवारे हैं खुश

कभी दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज रह चुकीं 34 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने मंगलवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया। झूलन के नाम अब 153 मैचों में 181 विकेट हैं।

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में जन्मी झूलन को बचपन में फूटबॉल का शौक था लेकिन टीवी पर 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप देखने का बाद क्रिकेट क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी बढ़ी। झूलन 2002 में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुनी गईं थी। 2007 में झूलन को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया था। झूलन को 2010 में अर्जुन पुरुस्कार के लिए चुना गया था और 2012 में इन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Back to top button