महाराष्ट्र दिवस पर उठी अलग विदर्भ की मांग

hrihari-Aney_5725dea603379एजेंसी/ नागपुर ​: एक ओर जहां मई माह के पहले दिन महाराष्ट्र दिवस की धूम महाराष्ट्र राज्य में रही वहीं महाराष्ट्र दिवस की पूर्व संध्या पर विरोधी स्वर भी उठे। दरअसल एक दिन पहले महाराष्ट्र के विभाजन को लेकर नागपुर में आंदोलन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया तो विदर्भ राज्य के गठन से अलग राज्य की मांग की।

यह मांग महाराष्ट्र राज्य के पूर्व एडवोकेट जनरल श्रीहरि अणे नेतृत्व में आंदोलन किया गया। आंदोलन के दौरान विदर्भ राज्य आंदोलन समिति, विदर्भ प्रदेश विकास परिषद, एमएलसी जोगेंद्र कावड़े के नेतृत्व वाली द पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी, बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच, विदर्भ कनेक्ट समेत कई संगठनों ने सामूहिक तौर पर विभिन्न आयोजन किए।

इन संगठनों द्वारा कई स्थलों पर सभाऐं, प्रदर्शन कर अलग विदर्भ राज्य की मांग सामने रखी गई। 

Back to top button