बेल्ट एंड रोड परियोजना से बेहतर हुए चीन व ईरान के संबंध

चीन की आधिकारिक यात्रा पर आए ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद जरीफ ने बीजिंग में पेकिंग यूनिवर्सिटी में मंगलवार को लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि 2013 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा प्रस्तावित चीन की बेल्ट एंड रोड पहल बहुत ही समावेशी, द्विपक्षीय लाभदायक और सहयोग को बढ़ावा देने वाली है।

चीन और पाक हुए भारत के खिलाफ एकजुट; सात पहाड़ियों से भारत को घेरने की तैयारी पूरीiran

चीन की बेल्ट एंड रोड परियोजना के अंतर्गत चीन और ईरान समृद्धि के एक नए युग के गवाह बन सकते हैं, जो न केवल ईरान की विकास रणनीतियों के साथ जुड़ा है, बल्कि दोनों पक्षों के लिए भी लाभदायक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच राजनीति, व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी योजनाओं के साथ ही प्रौद्योगिकी, संस्कृति और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं व्यापक हैं।

Back to top button