बांग्लादेश में जापानी नागरिक की हत्या, ISIS ने ली जिम्मेदारी

japanese-shot-in-bagladesh (1)नई दिल्ली( 4 अक्टूबर): बांग्लादेश में 66 साल के एक जापानी नागरिक की आतंकी संगठन आईएस ने हत्या कर दी। एक हफ्ते के अंदर बांग्लादेश में किसी दूसरी विदेशी नागिरक की आईएस ने हत्या की। जापानी नागरिक कोनियो अक्सर बांग्लादेश का दौरा करते थे और रंगपुर में वह पिछले 6 महीने से थे।

इससे पहले इटली के एक नागरिक की 28 सितंबर को ढाका में हत्या कर दी गई थी। इस्लामिक स्टेट ने इन दोनों ही हत्याओं के लिए जिम्मेदारी ली है।

66 साल के जापानी कोनियो पर अज्ञात हमलावरों ने ढाका से 335 किमी दूर रंगपुर जिले के कोवनिया में हमला किया। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मर्डर और इटली के नागरिक की हत्या में कनेक्शन जोड़ना फिलहाल सही नहीं है। बता दें कि इटली के नागरिक टावेला की हत्या के बाद विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी।

 
 
 
Back to top button