फेसबुक ने ऐड किया एक नया फीचर जो बताएगा की आप सेफ है या नहीं

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसे सेफ्टी चेक फीचर के नाम से जाना जाता है. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म इसे मैनुअली अपडेट कर देगा. यह उस समय सबसे ज्यादा काम आता है. जब आपके इलाके में कोई प्राकृतिक आपदा या आपातकाल की स्थिति पैदा होती है. इस फीचर के जरिये आप ये बता सकते है की आप सेफ है. साथ ही अपने मित्रो के बारे में भी बता सकते है कि वो भी सेफ है.2_259

यह फीचर आपके स्टेटस अपडेट के साथ काम करना शुरू करता है. किसी आपातकाल की स्थिति सबसे पहले आप एक स्‍टेटस को अपडेट करें. इस अपडेट में आप अपने से जुड़ी या आपदा से जुड़ी किसी भी जानकारी को दे सकते हैं. आप जैसे ही अपडेट लिखेंगे, आपके सामने सेफ्टी चेक का ऑप्‍शन खुलकर आ जाएगा. वहां आपको उस ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा.

आप इस सेफ्टी चेक पर जाकर आई एम सेफ पर क्लिक कर दें. इसका अर्थ होता है कि आप सुरक्षित हैं और यह जानकारी आपके सभी प्रियजनों को मिल जाएगी. अगर आपके दोस्‍त भी आपके इलाके में ही हैं तो आप उन्‍हें भी सेफ मार्क कर सकते हैं ताकि उनके बारे में भी सभी को जानकारी मिल जाएं.

Back to top button