पीएम मोदी बनारस से और राजनाथ सिंह लखनऊ से लड़ेंगे चुनाव

दिल्ली ब्यूरो: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। एक चैनल से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं लखनऊ से चुनाव लड़ूंगा। मुझे लखनऊ के लोगों ने बहुत प्यार दिया है. मोदी जी बनारस से चुनाव लड़ेंगे।’
गौरतलब है कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पुरी सीट खड़े हो सकते हैं। लेकिन राजनाथ ने कहा कि वह वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। साल 2014 के चुनाव में दो सीटें जीतने के बाद उन्होंने यही सीट बरकरार रखी थी।
पीएम मोदी को बनारस में चुनौती देंगे दलित नेता चंद्रशेखर आजाद
बीजेपी का आकलन है कि पीएम मोदी के उम्मीदवार के रूप में होने से उत्तर प्रदेश में उसे अपनी बढ़त बनाने में मदद मिलेगी, जहां उसने 2014 में 80 में से 71 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन हाल के उपचुनावों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस से भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जिसने दिसंबर में विधानसभा चुनावों में तीन हिंदी हार्टलैंड राज्यों में बीजेपी को हराया था।

Back to top button