पिता की मौत के बाद पाक के प्रधानमंत्री मेरे घर आएः हेडली

david-headley-girlfriends-and-wives-story-56b98d3f6ecd2_lएजेन्सी/मुंबई|पाकिस्तानी मूल के अमेरिक आतंकी डेविड कोलमेन हेडली ने एक नए खुलासे में बताया कि उसके पिता कि मौत के एक हफ्ते बाद 2008 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी इसके घर आए थे। 

हेडली ने मुंबई कोर्ट को दिए गए अपने बयान में ये खुलासा किया। इससे पहले एक खुलासे में हेडली ने यह भी दावा किया था शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे भी लश्कर के निशाने पर थे। 

हेडली ने अपने गुनाहों को कुबूल करते हुए कहा कि  ‘मैं बहुत खराब इंसान हूं। मैं मान गया हूं ये। मैं अपराध स्वीकार कर चुका हूं। आप कह रहे हैं तो फिर मान लेता हूं।’

इससे पहले हेडली ने यह भी बताया था कि उसे बचपन से ही भारत और भारतीयों से नफरत थी। हेडली अमेरिका की जेल में 35 साल की सजा काट रहा है। 

हेडली भारत पर हुए 2008 में 26/11 के हमलों में शामिल था। हेडली ने आगे कहा कि ‘ मुझे भारत से तब नफरत हुई जब 7 दिसंबर 1971 को मेरे स्कूल को बम से उड़ा दिया गया और जो लोग वहां काम करते थे वो मारे गए।’

Back to top button