पिता की अंतेष्टि के तुरंत बाद टीम से जुड़े ऋषभ का खुलासा, मैं पिताजी का सपना पूरा करना चाहता हूं

नई दिल्ली । आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले दिनों पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद टीम से जुड़ गये थे। इसके बाद हुए मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी पिता के निधन के बाद भी मैच खेल चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया है।

पिता की अंतेष्टि के तुरंत बाद टीम से जुड़े ऋषभ का खुलासा

आईपीएल के 10वें सीजन की पूर्वसंध्या में उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया था, लेकिन इसके बाद भी वह 8 तारीख को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ होने वाले टीम के पहले मैच में पहुंच गए। ऋषभ ने पिता के अंतिम संस्कार के कुछ घंटों बाद ही टीम से जुड़कर सबको हैरान कर दिया। पेशेवर रवैया दिखाने वाले पंत जब मैदान पर उतरे तो उन्होंने 36 गेंदों में 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

भले ही उनकी टीम मैच हार गई, लेकिन पंत ने पेशेवर खिलाड़ी होने का परिचय दिया। शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पंत ने कहा कि ‘भावनात्मक रूप से यह पारी मेरे जीवन की सबसे कठिन थी, लेकिन मेरे पिता चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं। उनका सपना था कि मैं लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलूं। इसलिए मैंने मैच में उतरने का फैसला लिया। उनकी प्रेरणा से ही मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैं यह नहीं सोचना चाहता था कि क्या हुआ, लेकिन मैच में आना चाहता था। किसी तरह मैंने खुद को संभाला।’

पंत से पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी 1999 के विश्वकप में पिता के निधन के बाद केन्या के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेल टीम को मैच जिताया था। कुछ साल पहले की ही बात है विराट कोहली पिता की मौत के अगले दिन दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच में उतरे थे। पंत ने बताया कि पिता की मौत के बाद भी उनकी माता ने उन्हें क्रिकेट से तत्काल जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पंत ने कहा कि ‘मेरा परिवार चाहता है कि मैं भारत के लिए खेलूं। मां ने मुझसे कहा कि इस दुखद घटना के बारे में मत सोचो। क्रिकेट खेलो और अपने पिता के सपने को साकार करो। लेकिन, मेरे लिए मैच में जाना आसान नहीं था।’

Back to top button