पाकिस्तान ने कहा चीन जैसी महाशक्ति हमारे साथ, दो घंटे में तबाह कर देंगे भारत…

पाकिस्तान ने कहा चीन जैसी महाशक्ति हमारे साथ है। हमारे एक ईशारे पर चीन ब्रह्मपुत्र का पानी रोक देगा। दो घंटे भी नहीं लगेंगे भारत का आधा हिस्सा प्यासा मर जाएगा। पाकिस्तान ने कहा चीन जैसी महाशक्ति हमारे साथ, दो घंटे में तबाह कर देंगे भारत...

एकतरफ समझौता रद्द नहीं कर सकता पाक

पाकिस्तान ने 1956 के सिंधु जल संधि को तोडऩे के संबंध में उठाए गए किसी भी कदम के खिलाफ भारत को शुक्रवार को  चेतावनी दी। चेतावनी में कहा कि यह दोनों देशों के लिए बाध्यकारी है और कोई भी पक्ष इसका उल्लंघन नहीं कर सकता। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा क भारत इसे एकतरफा रद्द अथवा इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकता।
मोदी ने दवाब बनाया
यह संधि विशेष समय या घटना से बाधित नहीं है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सिंधु संधि के संबंध भारत से आ रही रिर्पोटों पर ध्यान देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए उरी हमलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर दबाव डालने के लिए सिंधु जल आयोग वार्ता को निलंबित करने का निर्णय लिया था।
Back to top button